आपकी जरुरत की खबर हमारे पास - जैकलीन फर्नांडीज की बिल्डिंग में लगी आग। घर या फ्लैट में आग लगने पर ना करें ये गलतियां, अपनाएं ये उपाय और बचाये अपनी जान ! - SARKARI NEWS

You can see any News, Any Schemes on our site in our world.

Breaking

demo-image

आपकी जरुरत की खबर हमारे पास - जैकलीन फर्नांडीज की बिल्डिंग में लगी आग। घर या फ्लैट में आग लगने पर ना करें ये गलतियां, अपनाएं ये उपाय और बचाये अपनी जान !

मुंबई के पाली हिल इलाके में बुधवार को नवरोजी हिल सोसाइटी में 17 मंजिला बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर आग लग गई। इस घटना में समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के आहत होने की खबर नहीं है।

zkk-cover-fire-09-03-2024_1709903018

इस बिल्डिंग के 15वें फ्लोर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का भी फ्लैट है। सोचिए, जिस बिल्डिंग में जैकलीन का घर हो, क्या उसमें आग से बचाव के उपाय नहीं होंगे। दरअसल, दुर्घटनाएं कभी कहकर नहीं आतीं। लाख कवायद के बाद ही आग लगने जैसी घटनाएं हो ही जाती हैं। क्यूंकि आग होनी को टाला नहीं जा सकता उसके बचने के उपाए तोह ढूंढ भी सकते है।

नेशनल क्राइम के रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर साल करीब 25,000 लोगों की आग में जलने या झुलसने की वजह से मौत हो जाती है। यानी हर रोज आग लगने के कारण 60 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां देते हैं।

क्या अपने कभी ये सोचा है की अगर आपके घर में अगर आग लग जाये तोः आप अपना बचाव कैसे करेंगे।

आग इतनी तेजी से फैलती है की आपकी सोचने की क्षमता भी उससे परे है। आपकी एक नासमझी से आग आपकी जान भी ले सकती है।


सवाल- जब आग लगे तोः कभी न करे ये गलतिया ?

आमतौर पर हमारे वातावरण में ऑक्सीजन का लेवल 21% होता है। जब भी किसी जगह पर आग लगती है तो वहां ऑक्सीजन का लेवल लगातार कम होता जाता है। अगर ऑक्सीजन लेवल घटकर 4-6% रह जाता है, तो चंद सेकेंड में आपकी मौत हो सकती है। आग लगने पर ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगती है। जिसकी वजह से ज्यादातर लोग कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें जान देकर चुकाना पड़ता है। अभी हाल ही में दिल्ली के द्वारका सेक्टर-10 के एक अपार्टमेंट में आग लगने पर एक वृद्ध महिला ने बालकनी से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। आपको दार के मरे ऐसी कोई भी गलती नहीं करनी है आज हम आपको बताएँगे की आप क्या कर सकते है खुद को बचने के लिए पढ़िए आगे की खबर

  1. ज्यादा घबराये नहीं
  2. छत की तरफ न भागे
  3. लिफ्ट का उसे न करे
  4. किसी भी एलेक्ट्रॉनिक आइटम को न छुए
  5. घर में तेज आग लगने पर पानी न डाले
  6. घर से बाहर निकल जाये और घर से निकलने का रास्ता तय रखें और तुरंत बाहर निकलें
  7. आग के धुएं से अपना बचाव करे अपने नाक और मुंह को गीले कपड़े से ढक लें.
  8. आग लगने पर लोग उपाय करने से पहले अफरातफरी मचा देते हैं, जिससे बचाव कार्य में परेशानी होती है। आग लगने पर संयम से काम लें। यदि आपके पास अग्निशामक यंत्र है और आप उसे हैंडल करना जानते हैं तो उसे सक्रिय करें। आग बढ़ने पर अग्निशामक दल को बुलाने के लिए 101 या 112 नंबर डायल करें।

undefined

Contact Form

Name

Email *

Message *