PM Modi's 74th Birthday:
दो बार पूर्ण बहुमत और एक बार गठबंधन की सरकार में प्रधानमंत्री पद पर आसन्न नरेंद्र मोदी जी ने कई सख्त और बड़े फैसले लिए, जो भारत के विकास में प्रभाव डालेंगे. उनके जन्मदिन के अवसर पर आज हम उनके द्वारा लिए गए साहसिक फैसलों और जनहित योजनाओं की बात करने जा रहे है। जिनपे आज हम प्रकाश डालेंगे।
प्रधानमंत्री " नरेंद्र मोदी " 17 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मनाएंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। पिछले दो कार्यकाल के 10 साल के शासन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कई ऐतिहासिक फैसले लेकर दूरदर्शी प्रधानमंत्री की छवि बनायीं है। उन्होंने अपना पूरा योगदान देश की सेवा के लिए दिया है कई राष्ट्र प्रमुखों के साथ उनका दोस्ताना व्यवहार मोदी को ग्लोबल लीडर (Global Leader) के रूप में खड़ा कर दिया. दो बार पूर्ण बहुमत और एक बार गठबंधन की सरकार में प्रधानमंत्री पद पर आसन्न नरेंद्र मोदी ने कई कड़े और बड़े फैसले लिए, जो भारत के विकास में दूरगामी प्रभाव डालेंगे. उनके जन्मदिन के अवसर पर आज हम उनके द्वारा लिए गए साहसिक फैसलों और जनहित योजनाओं की बात करेंगे
पहली योजना - " जनधन योजना (Jan Dhan Yojana) "
नरेंद्र मोदी के 10 साल के प्रधानमंत्री कार्यकाल के साथ ही उनके द्वारा लाए गए जन धन योजना को भी 10 साल पूरे हुए. इस योजना की देश के बाहर भी तारीफ की जाती है. इसके अंतर्गत देश में बिना किसी न्यूनतम राशि के अकाउंट खोले गए, जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. सरकार की पीएमजेडीवाई वेबसाइट के अनुसार अब तक इस योजना के अंतर्गत 53 करोड़ से अधिक बैंक अकाउंट खोले गए हैं, जीरो बैंक बैलेंस सुविधा के बावजूद इसमें अब तक करीब 2,30,000 रुपये जमा हैं. जनधन योजना के अलावा नमामि गंगे और स्वच्छ भारत अभियान योजनाओ ने भी काफी सुर्खियां बटोरी, स्वच्छ भारत अभियान ने देश को एक नया मोड़ दिया देश की साफ़ सफाई बहुत जरुरी है, जिसने सफाई अभियान को युद्धस्तर पर लाने का काम किया।
दूसरी योजना -" नोटबंदी (Demonetisation)"
8th November 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था. जिसके तहत देश में 500 और 1,000 रुपए के नोट को बंद कर दिया गया था। इसका मुख्य मकसद काले धन को रोकना था , बाजार में चल रहे जाली नोटों से छुटकारा पाना और टेरर फंडिंग को रोकना था. हालांकि, सरकार को इस फैसले के बाद काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. क्योंकि आम लोगों को अपना नोट बदलने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ा था और उनको काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था लेकिन प्रधान मानती मोदी जी को ये फैसला लेना जरूरी था।
तीसरी योजना- " मेक इन इंडिया (Make in India) "
मेक इन इंडिया मोदी सरकार का एक महत्वपूर्ण क्रांतिकारी विचार रहा है। इसका मकसद भारत को विनिर्माण का केंद्र बनाना और विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में निवेश की राहों को आसान बनाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2014 को मेक इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की।
चौथी योजना- " डिजिटल इंडिया (Digital India)"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया की शुरुआत की. इसका उद्देश्य देश को डिजिटल क्षेत्र में आगे बनाना है. इसमें ऑनलाइन बुनियादी ढांचे में सुधार, इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाना, ग्रामीण इलाकों को हाई-स्पीड इंटरनेट से जोड़ना शामिल है।
मोदी सरकार ने 2016 में आधार एक्ट लागू करी। इसके तहत भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की स्थापना की गई. अगर, इससे जुड़े लाभों की बात करें तो यूआईडीएआई 12 अंकों की आधार संख्या जारी करके नागरिकों को सब्सिडी, लाभ और सेवाएं दी जाती हैं।
पीएम मोदी 1st ,मई 2016 को बलिया से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. इसका मुख्य उद्देश्य बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराना है. योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन के लिए पैसे नहीं दिए जाते, बल्कि सरकार गैस कंपनी को 1,600 रुपए देती है. इसके तहत लाभार्थियों को सिलेंडर, रेगुलेटर, सुरक्षा नली और डीजीसीसी पुस्तिका दी जाती है. सरकार ने अपनी सारी योजनाए जनता के हित का ही सोचकर बने है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण फैसलों में 2016 का सर्जिकल स्ट्राइक भी शामिल है. इसके तहत भारतीय सेना ने 28-29 सितंबर, 2016 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. ये 18 सितंबर, 2016 में कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई थी, जिसमें हमारे 19 जवान शहीद हुए थे. सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता का आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय सेना ने बिना केजुअल्टी 38 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था. मोदी सरकार इस दिन 'सर्जिकल स्ट्राइक दिवस' के रूप में नामित किया है।