दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी होंगी- अरविन्द केजरीवाल ने कहा - मुझे बधाई न दें, मुझे माला न पहनाएं; मेरा मकसद उन्हें फिर से वापस लाना है - SARKARI NEWS

You can see any News, Any Schemes on our site in our world.

Breaking

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी होंगी- अरविन्द केजरीवाल ने कहा - मुझे बधाई न दें, मुझे माला न पहनाएं; मेरा मकसद उन्हें फिर से वापस लाना है

आतिशी के पास अभी शिक्षा, टूरिज्म, पीडब्ल्यूडी, संस्कृति, महिला बाल विकास जैसे अहम मंत्रालय हैं।

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना होंगी। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रख दिया है। जिस पर विधायकों ने भी अपनी सहमति जताई।

दिल्ली के परिवहन मंत्री "गोपाल राय" ने आतिशी के नाम का ऐलान करते हुए कहा- हमने विषम परिस्थियों में यह फैसला लिया है। केजरीवाल की ईमानदारी पर कीचड़ उछाला गया था। जिसके बारे में हम सब जानते है की वह निर्दोष है। जनता जब तक उन्हें नहीं चुनती, वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। उन्हें अपनी जनता के प्यार के साथ दुबारा आगे बढ़ना है।


दोपहर के 1 बजे आतिशी ने मीडिया से बात की और कहा- 'मैं अपने गुरु सामान अरविंद केजरीवाल जी का बहुत ही जयादा धनयवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। मुझे बधाई मत दीजिएगा, माला मत पहनाइएगा, मेरे लिए दिल्लीवालों के लिए दुख की घड़ी है कि चहेते मुख्यमंत्री इस्तीफा देंगे।'

आतिशी के सीएम बनने के बाद अब केजरीवाल शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना को इस्तीफा सौंपेंगे। नई सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। दिल्ली सरकार 26 और 27 सितंबर को 2 दिन का विधानसभा सत्र बुलाया है।


13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था, 'अब जनता तय करे कि मैं ईमानदार हूं या बेईमान। जनता ने दाग धोया और विधानसभा चुनाव जीता तो फिर से कुर्सी पर बैठूंगा।' लेकिन में बस इतना कहना चाहूंगा की मेने आजतक जो किया है वह सिर्फ अपनी जनता की हित में ही किया है मेरा यह कुछ नहीं ही जो है सब जनता का ही है जनता जो चाहेगी मुझे भी वही मंजूर है क्यूंकि में अपनी जानत अपने देश की जानत के लिए ही समर्पित हूँ।