सरकारी नौकरी-CRPF में सब इंस्पेक्टर के 124 पदों पर निकली भर्त। एज लिमिट 56 साल, सैलरी 1.12 लाख तक - SARKARI NEWS

You can see any News, Any Schemes on our site in our world.

Breaking

demo-image

सरकारी नौकरी-CRPF में सब इंस्पेक्टर के 124 पदों पर निकली भर्त। एज लिमिट 56 साल, सैलरी 1.12 लाख तक

sarkari-naukri-16th-oct-cover1_1729071250

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर (CRPF SI) की भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में इस भर्ती के जरिए सब इंस्पेक्टर/मोटर मैकेनिक की सीधी एंट्री की जाएगी।


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन-

उम्मीदवारों के पास 2 साल का मैकेनिक मोटर व्हीकल में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) सर्टिफिकेट होना कंपल्सरी चाहिए।

संबंधित ट्रेड में 3 साल का प्रैक्टिकल अनुभव होना भी जरूरी है।

सैलरी-

पे मेट्रिक्स लेवल-6 के मुताबिक 35,400 - 1,12,400 रुपए प्रतिमाह।


आयु की सीमा-

अधिकतम 56 वर्ष।


सिलेक्शन प्रोसेस-

डेप्यूटेशन बेसिस पर


ऐसे करें आवेदन-

पहले सभी उम्मीदवारों को ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा।

भरे हुए आवेदन पत्र के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स इस पते पर भेजने होंगे।


पता-

"डीआईजी (DIG), डायरेक्टर जनरल, CRPF, ब्लॉक नबंर -1 सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003


2024-02-21t191623139_1708523207


BPSC 70वीं भर्ती के लिए वैकेंसी और आवेदन की तारीख बढ़ाई गयी- लास्ट डेट 4 नवंबर, 2027 पदों पर भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बड़ा दिया गया है और 4 नवंबर कर दिया गया है । इसके अलावा आयोग ने पदों की संख्या को भी बढ़ाया गया है। अब यह भर्ती 24 विभागों के बजाय 27 विभागों में 2027 पदों पर की जाएगी।

undefined

Contact Form

Name

Email *

Message *