तिरुपति लड्डू का विवाद:सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जांच चल रही है तो आखिर CM ने बयान क्यों दिया, कम से कम भगवान को तो राजनीति से दूर रखें | - SARKARI NEWS

You can see any News, Any Schemes on our site in our world.

demo-image

तिरुपति लड्डू का विवाद:सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जांच चल रही है तो आखिर CM ने बयान क्यों दिया, कम से कम भगवान को तो राजनीति से दूर रखें |

तिरुपति मंदिर के लडुओं के प्रसाद में जानवरों की चर्बी वाले घी का मिलाया जा रहा था। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की बेंच ने कहा- 'जब प्रसाद में पशु चर्बी होने की जांच CM चंद्रबाबू नायडू ने SIT को दी, तब उन्हें मीडिया में जाने की क्या जरूरत थी। कम से कम भगवान को तोः इस राजनीती से दूर रखा जाये भगवान को तोः राजनीती में न घुसाया जाये।



बेंच ने कहा- जुलाई में लैब रिपोर्ट आई। वह स्पष्ट नहीं है। मुख्यमंत्री SIT जांच के आदेश देते हैं और फिर सितंबर में मीडिया के सामने बयान देते हैं। एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति ऐसा कैसे कर सकता है।


कोर्ट ने तिरुपति मंदिर की तरफ से पेश हुए वकील सिद्धार्थ लूथरा से पूछताछ की गयी - इस बात के क्या सबूत हैं कि लड्डू बनाने में दूषित घी का इस्तेमाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं। इसके बाद जस्टिस गवई ने पूछा,की ऐसा क्या हुआ था जो आपको तुरंत प्रेस में जाने की जरुरत पड़ गयी? आपको धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। हमारा धर्म हमारे लिए पहले है आपको ये तोः कम से कम सोचना चाहिए था बिना सोचे समझे अपने अपने बयान दिए।


बेंच ने करीब 1 घंटे की सुनवाई के बाद कहा कि मामले की जांच SIT से ही कराएं या फिर किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से, इसके लिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से हम सुझाव चाहते हैं। सभी याचिकाओं पर एक साथ 3 अक्टूबर को दोपहर 3:30 बजे सुनवाई करेंगे।


आज कोर्ट में डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी, वाई.वी. सुब्बा रेड्डी, विक्रम संपत और दुष्यंत श्रीधर के अलावा सुरेश चव्हाण की 4 याचिकाएं थीं। स्वामी की ओर से वरिष्ठ वकील राजशेखर राव, वाई.वी. सुब्बा रेड्डी की ओर से सिद्धार्थ लूथरा, आंध्र प्रदेश सरकार की तरफ से मुकुल रोहतगी और ​​​​केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता मौजूद हुए थे।


जबसे तिरुपति मंदिर के प्रसाद में एनिमल फैट की बात उठी है तबसे रोज एक नयी राजनीती हो रही है। डिप्टी CM पवन कल्याण ने रविवार (22 सितंबर) से 11 दिनों की प्रायश्चित दीक्षा की शुरुआत की। इस दौरान वह उपवास रख रहे हैं। पवन ने कहा- मुझे अफसोस है कि मैं मिलावट के बारे में पहले क्यों नहीं पता लगा पाया। मुझे दुख हो रहा है। इसके लिए प्रायश्चित कर रहा हूं।


वहीं आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी को मंदिर जाने की इजाजत नहीं दी गई। जगन 28 सितंबर को तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में विशेष अनुष्ठान करने वाले थे। एक दिन पहले ही उन्हें नोटिस जारी किया गया। नोटिस में कहा गया है कि YSRCP पार्टी के कार्यकर्ताओं को तिरुमाला मंदिर जाने की इजाजत नहीं है। आखिरकार भगवान् को भी राजनीती का पात्र बना ही दिया सिर्फ एक भगवान ही बचे हुए थे अब उन्हें भी राजनीती में घसीट लिया।

undefined

Contact Form

Name

Email *

Message *