AAP विधायक अमानतुल्लाह को ED ने कर लिया गिरफ्तार -दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में घर पर की थी 4 घंटे की पूछताछ - SARKARI NEWS

You can see any News, Any Schemes on our site in our world.

Breaking

AAP विधायक अमानतुल्लाह को ED ने कर लिया गिरफ्तार -दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में घर पर की थी 4 घंटे की पूछताछ

अमानतुल्लाह खान पर ये आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहते हुए भी उन्होंने अवैध भर्तियां और फंड का गलत इस्तेमाल किया है।

प्रक्रिया निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को सोमवार को अरेस्ट कर लिया है। ED दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए सुबह अमानतुल्लाह के घर पहुंची थी। तभी उनको वहां से अरेस्ट कर लिया गया है

सोमवार की सुबह 8:15 बजे से उनसे घर में ही पूछताछ और जांच की जा रही थी। 4 घंटे लगातार पूछताछ करने के बाद दोपहर 12.15 बजे ED अफसर उन्हें अरेस्ट करके ऑफिस ले जा रहे हैं। आप वीडियो में भी देख सकते है

ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध भर्ती कराई थी और फंड का भी गलत तरीके इस्तेमाल किया। वक्फ की संपत्तियों को किराए पर दिया। ED पहले भी 2 बार अमानतुल्लाह से पूछताछ कर चुकी है।

ED के एक्शन के बाद अमानतुल्लाह ने कहा था की - 'सर्च वारंट के नाम पर ED का मकसद सिर्फ मुझे गिरफ्तार करना है। मैंने हर नोटिस का जवाब दिया है। 2 साल से ये लोग मुझे बहुत परेशां कर रहे है।