कंगना रनौत बोलीं: मेरी फिल्म पर ही क्यों रोक लगायी जाती है ? - SARKARI NEWS

You can see any News, Any Schemes on our site in our world.

Breaking

कंगना रनौत बोलीं: मेरी फिल्म पर ही क्यों रोक लगायी जाती है ?

यह फ़िल्म 6 सितंबर को रिलीज़ होने वाली थी; एक्ट्रेस बोली सर्टिफिकेट नहीं मिला, सेंसर बोर्ड वालों को मिली धमकियां!

फिल्मकंगना रनोट ने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी। CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने फिल्म को क्लियर कर दिया था, लेकिन बाद में सर्टिफिकेशन पर रोक लगा दी गई है।

ऐसा हमारे साथ किसलिए हुआ है उल्टा जान से मरने की बहुत ज्यादा धमकियां आ रही हैं। सेंसर बोर्ड वालों को भी धमकियां भी दी गयी है। हम पर यह प्रेशर है कि इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाई जाये, पंजाब दंगे न दिखाएं। मुझे नहीं पता कि फिर क्या दिखाएं।

पता नहीं क्या हुआ कि अचानक से फिल्म को ब्लैक आउट कर दिया गया। इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। देश में जो हालात हैं, उसे देखकर मुझे बहुत बुरा लग रहा है।

कंगना रनौत ने Twitter पर शेयर भी किया




फिल्म रिलीज के पहले ही विवादों से घिर गई। सिख समुदाय के लोगों का आरोप है कि फिल्म में उनके समाज के लोगों की छवि को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। इसलिए सिख समाज विरोध कर रहा है। MP की जबलपुर सिख संगत ने शुक्रवार को जबलपुर में कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। यहां कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए फिल्म पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की गई।